सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग, अधिकारी का वीडियो वायरल - संत कबीर नगर ताजा खबर
यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक गालीबाज अधिकारी की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अधिकारी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा है. इस अधिकारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अभी तक इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. वीडियो में दिख रहा अधिकारी संत कबीर नगर जिले के हैसर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात है. अधिकारी कितना गालीबाज है यह आप वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. इस अधिकारी की वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो जिले के विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी गालीबाज अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.