सहायक लेखाकार का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल - रिश्वत का वीडियो वायरल
हाथरस में पंचायत भवन निर्माण के लिए ब्लॉक में तैनात एक सहायक लेखाकार के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. लेखाकार के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे पद से हटा दिया गया है. सीडीओ ने सहायक लेखाकार के अवैध रूप से पैसे लेने के मामले की पुष्टि होने के बाद उसके निलंबन और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. दरअसल, मामला हाथरस जिले की सासनी ब्लॉक का है. गांव अजरोई में पंचायत भवन निर्माण के लिए ब्लॉक में तैनात सहायक लेखाकार दिनेश पाल सिंह ने पंचायत भवन निर्माण के लिए रिश्वत मांगी थी. रिश्वत में उन्होंने 9200 रुपये पीडी व स्वयं के लिए मांगे थे. उनका अपनेने ही दफ्तर में यह रुपए लेते का वीडियो वायरल हुआ है.