बागपत में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, 9 पर FIR दर्ज - बागपत पुलिस
उत्तर प्रदेश के बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में लाइव मारपीट की घटना सामने आई है, जहां महिला थाने से मुकदमे की काउंसलिंग से वापस लौट रही थी. महिला और उसके परिवार पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना शहर कोतवाली के सिसाना गांव की है. महिला और पति के बीच विवाद चल रहा था, जिसमें पत्नी पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया है. शनिवार को दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.