घर में घुसकर किसान को पीटा, वीडियो वायरल - mainpuri live news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के दुंदपुर गांव निवासी वीर सिंह के शामिल खाते की जमीन में से किशन ने 2014 में गांव के ही करण पाल को जमीन का बैनामा कर दिया था. इसी के चलते करण पाल ने अपनी जमीन का हक उस जगह बताया जिस जगह वर्षों से वीर सिंह खेती कर रहे थे. खेत पर फसल काटने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में खुब लाठी-डंडे भी चले. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई.