...जब सरेराह भाजपा नेता को एक महिला ने फेंक कर मारी चप्पल - बाराबंकी में वीडियो वायरल
यूपी के बाराबंकी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर सरेराह एक भाजपा नेता को एक महिला खींच-खींचकर उनसे अपना पैसा मांग रही है. उससे बचते हुए जब नेता महिला को धक्का देकर भागने को हुए तो महिला ने उन्हें चप्पल फेंककर मारा. ये वीडियो बुधवार का है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.पूरा मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है.दरअसल इसी थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव की रहने वाली पियारा का आरोप है कि लोनीकटरा थाने के भवनियापुर के रहने वाले भाजपा के त्रिवेदीगंज मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 75 हजार रुपये लिए थे, लेकिन आज तक न तो लड़के को नौकरी दिलाई और न ही उसका रुपया वापस किया. जब-जब वो उनसे रुपया मांगने जाती है तो हीला-हवाली करके उसे वापस कर दिया जाता है. बार-बार रुपये मांग कर थक चुकी पियारा ने बुधवार को भिलवल चौराहे के करीब बाइक से जा रहे उत्तम वर्मा को रोक लिया और उन्हें झकझोर झकझोर कर अपने रुपये मांगने लगी. काफी देर तक ये ड्रामा चला .बात बिगड़ती देख भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने महिला को धक्का दिया और भागने लगे तब महिला ने चप्पल निकाल कर उन्हें फेंककर मारा. ये ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.