उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

एयर शो VIDEO: राफेल, सुखोई और मिराज ने यूं दिखाए करतब - सुलतानपुर समाचार

By

Published : Nov 16, 2021, 5:50 PM IST

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयरफोर्स के जाबाजों ने हवा में करतब दिखाए. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान आसमान में हवा से बातें करते नजर आए. विमान उड़ते हुए जमीन की ओर आते और जमीन छूते ही दोबारा आसमान का सफर तय कर जाते. गौरतलब है कि, सुलतानपुर में बनाई गई यह हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है. इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है. इस एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 उतरा गया और प्रधानमंत्री का हरक्यूलिस विमान भी इसी पट्टी पर उतरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details