महिला की लाठी से पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल - अमरोहा समाचार
अमरोहा के थाना गजरौला के मोहल्ला शांति नगर में मामूली बात पर एक युवक ने महिला की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गजरौला प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के अनुसार, महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.