Viral Video: देखिए...गुस्सैल हाथी ने कैसे उखाड़ दिया बिजली का खंभा
दुधवा टाइगर रिजर्व में आए नेपाल के घुमंतू हाथियों से बिछड़ा एक हाथी विधवा बफर जोन इलाके के मजरा पूरब इलाके में पहुंच गया. गन्ने के खेतों में हाथी को जब लोगों ने देखा तो उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. वन विभाग की टीम भी वहां पर पहुंची और हाथी को खदेड़ने के लिए पटाखे दिखाए गए और फायरिंग भी की. इस दौरान गुस्साए हाथी ने बिजली का खंभा ही उखाड़ दिया आप भी देखिए. इस वक्त नेपाल से करीब 30 जंगली हाथियों का दल दुधवा टाइगर रिजर्व और आसपास के इलाकों में आया है. ये हाथी अक्सर जंगल से निकल आसपास के खेतों में भी घूमते पाए जा रहे. गन्ने के खेतों में हाथी बहुत नुकसान कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हाथी अपने ग्रुप से बिछड़ गया और उत्पात मचाने लगा. जब लोग इसे भगाने लगे तो यह गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने बिजली का खंभा उखाड़ दिया. वन विभाग लोगों को अलर्ट कर रहा है और हाथियों से छेड़छाड न करने की हिदायत भी दे रहा. हाल ही में एक युवक को भी हाथी ने पटक कर मार डाला था.