Video Viral: न पुलिस को सूचना न FIR, खुलेआम कर दी थप्पड़ों की बौछार - कानपुर क्राइम न्यूज
कानपुर के गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी इलाके में एक युवती ने बीच सड़क पर शख्स की जमकर पिटाई कर दी. युवती ने व्यक्ति पर उसका पीछा करने के शक में पिटाई करने की बात कही. युवती ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही शख्स के खिलाफ कोई तहरीर दर्ज कराई. शक होने की वजह से सड़क पर सबके सामने सजा सुना दी. युवती ने बताया कि, शख्स उसके ही मोहल्ले का रहने वाला है. युवती का आरोप है कि शख्स उसका कई दिनों से पीछा कर रहा था और एक बार उसने अपने दिल की बात भी बताई थी. जिस पर युवती ने उसे मना कर दिया था. इसके बावजूद लगातार वो युवती का पीछा कर रहा था. इससे बौखलाई युवती ने उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. वहीं, पास में खड़े लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई मामले को लेकर शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.