रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल - मथुरा समाचार
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित दाऊद मोहल्ले में शुक्रवार को पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया गया. इस खूनी संघर्ष का एक वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.