Viral: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है ये भीख मांगने वाली महिला, सुनकर दंग रह जाएंगे - गंगा घाट
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बनारस के गंगा घाट किनारे बैठकर पर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आ रही है. महिला का अंदाज देककर जहां लोग उससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. महिला का नाम स्वाति है. वह खुद को साउथ इंडियन बता रही है. वहीं, उसकी हालत और सच्चाई जानकर लोग दंग भी हैं. महिला बता रही है कि वो कम्प्यूटर साइंट से ग्रेजुएट है. महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वह लोगों से भीख नहीं, बल्कि दुकान लगाने के लिए मदद करने की अपील कर रही है.