उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यूपी मे 'ई बा' और 'का बा' के बाद अब गूंज रहा है 'घूंघट की ओट'...देखें VIDEO - women of fatehpur assembly seat

By

Published : Jan 25, 2022, 8:37 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में 'ई बा' और 'का बा' गाने को लेकर मचे शोर-शराबे में अब आगरा की फतेहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बाबूलाल की जीत के लिए महिलाएं गाना गाकर वोट मांग रही हैं. महिलाएं अपने गांव में 'घूंघट की ओट में टोली बनाकर' यह गीत गा रही हैं. फतेहपुर सीकरी के गांव झारौठी गांव की महिलाएं पांच-पांच की टोली में प्रत्याशी के लिए अपने गीत के माध्यम से प्रचार कर रही हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 5-6 महिलाएं घूंघट में दिख रही हैं और गाना गा रही हैं ' कर घूंघट की ओट, डार दियो कमल फूल पर वोट कि बाबूलाल जीतेगो'. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details