उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा नदी में भी उफान, घरों में पहुंचा बाढ़ का पानी - वाराणसी खबर

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Aug 10, 2021, 7:44 AM IST

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करके 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. ऐसे में केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 9 अगस्त को सुबह 7:00 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था. इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं गंगा की सहायक नदी वरुणा भी इस समय उफान पर है, जिसके कारण वरुणा नदी का जल तटीय इलाकों के गलियों में आ पहुंचा है. वहीं गलियों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र के गलियों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वरुणा का पानी गलियों मे आ पहुंचा है. बात करते हुए क्षेत्रीय नागरिक नीरज कुमार सोनकर ने बताया कि जब से वरुणा नदी का पानी घरों में घुस चुका है. प्रशासन की तरफ से इन गलियों मे कोई भी नाव की व्यवस्था नहीं है. हम लोगों ने नाव के लिए मांग की है. यहां अभी तक कोई नाव नहीं मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत है कि पानी के साथ जो जलकुम्भी आ गया है घरों के किनारे उससे कीड़े मकौडे और सांप का भी डर हो गया है. जलकुम्भी हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं आने वाले पानी के डर से अपने घर के सामान को दूसरी जगह ले जाने वाले विजय कुमार ने बताया कि पानी अब गली में आ चुका है. हमने सड़क के पास स्थित मकान में एक कमरा लिया है. वहीं सामान ले जा रहे हैं. परिवार को भी वहीं ले जा रहे हैं, क्योंकि छोटे छोटे बच्चे है यहाँ रहेंगे तो परेशानियां बढ़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details