सपा नेता सुरेंद्र पटेल का दर्द: आजादी के बाद जितना बनाया, उसे बेचने का बीजेपी ने बीड़ा उठाया
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां कर रही हैं. पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल (Surendra Patel) से खास बातचीत की. जहां, सुरेंद्र पटेल ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा-आजादी के 75 साल के इतिहास में देश ने पहली बार इतनी बेतहासा महंगाई देखी है. इस सरकार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ा है और जनता के साथ धोखा हुआ है. आजादी के बाद जनता के पैसे से जितना भी कुछ बनाया गया उसे मोदी सरकार माटी के भाव बेंचने पर तुली है. उन्होंने, दावा किया 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को सत्ता पर बिठाएगी और झूठे वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाकर बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने, कहा- झूठ बोलने वालों की जमानत जब्त हो जाएगी. कहा-भारतीय जनता पार्टी के जितने भी बेईमान नेता हैं वे खुद पार्टी के खिलाफ हैं. अगर, आप बोलेंगे तो आपके पीछे सीबीआई-ईडी लगाकर परेशान किया जाएगा. सुनिए...इस खास बातचीत में उन्होंने और क्या-क्या कहा.