बीच रास्ते में ही बंद हो गई उ.प्र.परिवहन विभाग की बस...जानिए फिर क्या हुआ ? - upsrtc latest news
फर्रुखाबाद : गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साहिबाबाद डिपो जनरथ बस फर्रुखाबाद बस अड्डे से पहले कुछ दूरी पर बंद हो गई. जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. काफी प्रयास के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई, तो बस के चालक/परिचालक ने यात्रिओं और आस-पास मौजूद लोगों से धक्का लगाने की मदद मांगी. चालक/परिचालक के अनुरोध पर यात्रियों और वहां पर मौजूद लोगों ने बस को धक्का लगाकर किसी तरह सड़क से हटाया. परिवहन विभाग की बस में धक्का लगाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.