चुनावी चौपाल: पश्चिमी यूपी में जाट करेंगे किसके ठाठ, जानिए जाटों की मन की बात - मेरठ न्यूज टुडे
यूपी में एक कहावत है कि 'जिसके साथ जाट, उसी के ठाठ'. अगर प्रदेश में जाटों की बात करें तो पश्चिमी यूपी में करीब 17 प्रतिशत जाट बताए जाते हैं. पिछले कई दिनों से बीजेपी की तरफ से लगातार जाटों को रिझाने की कोशिशें हो रही हैं. ईटीवी भारत ने जाट समाज से जुड़े लोगों से प्रदेश में वर्तमान में जाटों को लेकर दिए जा रहे सियासी बयानों के बीच उनसे सीधी बात की और जानने की कोशिश की कि आख़िर इस बार जाट किसके साथ और किसके होंगे ठाठ. देखिए ये खास चर्चा...