UP Assembly Election 2022: इस सीट पर 5 बार से विधायक हैं मुख्तार, इस बार ये है जनता का मूड - मऊ की खबरें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत मऊ जनपद के सदर विधानसभा सीट की जनता का मूड क्या है, यह जानने के लिए शहर के फागू चाय की दुकान पर पहुंची. यहां पर लोगों ने बेबाकी से अपनी-अपनी राय रखी. 1996 से लगातार 5 बार विधायक बनने वाले मुख्तार अंसारी पर भी लोगों ने बोला. सभी की अलग-अलग राय थी. कुछ लोगों ने कहा कि हमारे विधायक जेल में ही रहते हैं, ऐसे में विकास कहां से होगा. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि योगी सरकार में काम हो रहा है. सड़कें बन रही हैं, नौकरियों में पारदर्शिता है, लेकिन जितना काम चाहिए उतना नहीं हो रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में सरकार को और काम करने की जरूरत है.