उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

ओम प्रकाश राजभर का वीडियो वायरल, जानिए यादवों के लिए क्या बोले - ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Feb 8, 2022, 9:17 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का तापमान इस ठंड को भी अपनी गर्माहट से गर्म कर रहा है. सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुट हुए हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी पार्टियों की आईटी सेल एक-दूसरे नेताओं के वीडियो जमकर वायरल कर रही है. समाजवादी पार्टी के साथ इस चुनाव में मिलकर लड़ रही सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने समाज के कुछ लोगों के सामने यादव जाति के विषय में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ओम प्रकाश राजभर कह रहे हैं कि लोग कहते थे कि अहीर (यादव) की बुद्धि 12 बजे खुलती है, लेकिन अब सुबह 4 बजे ही खुल जा रही है. जब तक आप सोए रहते हो तब तक वो 10 लीटर दूध में 5 लीटर पानी मिलाकर 15 बना देता है. गलत तो नहीं कह रहा हूं. उसको बुद्धि आ गई है, लेकिन आप लोग क्या हो. वायरल वीडियो पर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा है कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे बीजेपी के लोग शामिल हैं. इस वीडियो में आवाज किसी ओर की, मुंह किसी और का और शरीर किसी और का है. बीजेपी के लोग यादवों व हमारे समाज के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details