सपा विधायक रफीक अंसारी का वीडियो वायरल, भाजपा सरकार पर बोला हमला - रफीक अंसारी वीडियो वायरल
मेरठ: सपा विधायक रफीक अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रफीक अंसारी सरकार पर हमला बोलते दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस सरकार ने पिछले 5 सालों से हिंदूगर्दी मचाई हुई है. मेरठ का मुस्लिम समुदाय किसी से दबा नहीं, लेकिन इस सरकार ने आप को दबाने का काम किया. रफीक अंसारी सपा-रालोद गठबंधन के शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. मेरठ में लगातार विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. रफीक अंसारी के वायरल वीडियो से पहले दक्षिण विधानसभा से समाजवादी प्रत्याशी आदिल चौधरी का और शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.