UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता ने कही ये बात - यूपी की खबरें
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब धीरे-धीरे करीब आ गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. लेकिन होने वाले चुनाव को लेकर जनता का मूड क्या है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर जिले के सदर विधानसभा की एक चाय की दुकान पर पहुंची. बातचीत के दौरान यहां के कुछ लोगों ने कहा कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. कई सारे लोगों ने बदलाव की भी बात कही. हालांकि इस दौरान काफी लोग सरकार के विकास कार्य से खुश दिखे, और इसी सरकार को दोबारा चुने जाने की बात कही. छात्र और युवाओं ने शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर अपनी बात रखी, तो वहीं कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण को रोकने पर बल दिया.