UP Assembly Election 2022 : विकास को तरस रहा उद्वतपुर गांव, बजबजाती नालियों के बीच जीवन गुजार रहे लोग - लखनऊ की खबरें
यूपी में योगी सरकार भले ही बीते साढ़े 4 वर्षों में तमाम विकास कार्य करने का दावा कर रही हो, लेकिन राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के उद्वतपुर गांव की बात करें तो यहां विकास नदारद है. विकास कार्य न होने के चलते ग्रामीणों में काफी नाराजगी भी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा भले ही योजनाएं और विकास कार्यों की बात की जा रही हो, लेकिन उद्वतपुर गांव में सड़क, नाली, खड़ंजा, रहने के लिए आवास, ऐसी कई सारी योजनाएं हैं जिनका लाभ ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिला है. ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी किसी भी तरह का विकास कार्य गांव में नहीं हुआ है. आइए देखते हैं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इस गांव के लोगों की क्या राय है.