गाजीपुर में केशव प्रसाद मौर्य की ललकार, कहा- 100 में 60% वोट हमारा है, 40% में बंटवारा है - गाजीपुर की खबरें
गाजीपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान केशव प्रसाद ने 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में खराब सड़कों का निर्माण जिसने भी कराया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पीएम मोदी देश के गरीबों की खुशी के लिए काम कर रहे हैं. आने वाले समय में यूपी के हर गांव को 24 घण्टे बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा- 100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा है, 40 प्रतिशत में बंटवारा है. देखिए डिप्टी सीएम का ये संबोधन. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप