प्रत्याशी खुद को बेड़ियों में जकड़ और गले में कटोरा लटकाकर मांग रहा वोट, जानिए क्यों - यूपी चुनाव न्यूज
फिरोजाबाद: चुनाव के दौरान कई तरह के प्रत्याशी आपको देखने को मिल जाएंगे. कोई लोक लुभावने वादे कर वोटर्स को आकर्षित करता है तो कोई जाति और मजहव के नाम पर वोट बटोरने का काम करता है. फिरोजाबाद जिले की सदर सीट से चुनाव लड़ रहा एक उम्मीदवार इन दिनों एक नए अंदाज में अपना चुनाव प्रचार कर रहा है. इस प्रत्याशी ने खुद को बेड़ियों में जकड़ लिया है और गले में कटोरा लटकाकर मतदाताओं से वोट के साथ 10 रुपये के एक नोट की भी भीख मांग रहा है. सदर सीट से चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी का नाम रामदास मानव है. पेशे से मजदूरी करने वाले रामदास इन दिनों चुनाव में इसलिए किस्मत आजमा रहे हैं, ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके. रामदास पिछले काफी समय से चूड़ी-जुड़ाई मजदूरों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समय-समय पर वह मजदूरों के हितों के लिए आवाज भी उठाते रहे हैं. उन्होंने कई आंदोलन भी किए हैं. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. सदर विधायक मनीष असीजा उनके निशाने पर रहे हैं. इस बार उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरकर मजदूरों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश शुरू कर दी है.