वायरल वीडियो पर सपा प्रत्याशी ने दी सफाई, लाल टोपी को बताया क्रांति की टोपी
समाजवादी पार्टी के मेरठ शहर से विधायक रफीक अंसारी इस बार फिर सपा रालोद गठबंधन से मेरठ से प्रत्याशी हैं. रफीक अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने वायरल वीडियो में 'हिंदूगर्दी' वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब ये है कि पांच साल से सरकार की तरफ से ठोंको नीति अपनाई गई है. उन्होंने कहा कि ठोंको नीति वाली ये तानाशाह सरकार है. रफीक ने कहा कि हम ताकत में हैं, इसलिए हमारा विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहा जाता है लाल टोपी जालीदार टोपी पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हमले पर हमले बोले जा रहा है. रफीक कहते हैं कि ये टोपी क्रांति का प्रतीक है. 2017 में इसी सीट पर रफीक ने भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी को हराकर जीत दर्ज की थी. रफीक का सोमवार रात एक वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अब उनपर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. ईटीवी भारत ने सपा प्रत्याशी से बातचीत की. रफीक अंसारी वायरल वीडियो पर बात करने पर अभी भी लाल नजर आते हैं. देखिए क्या बोले सपा उम्मीदवार रफीक अंसारी.