यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस प्रत्याशी ने बताए जीत के फार्मूले - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का दंगल जारी है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं. प्रत्याशी जहां मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं, वहीं जुबानी जंग भी चल रही है. गंगोह विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भी चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने अशोक सैनी को चुनावी अखाड़े में उतार कर सबको चौंका दिया है. ओबीसी कोटे से मिले टिकट के बाद सभी प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है. खास बात यह है कि अशोक सैनी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. ETV भारत से बातचीत में अशोक सैनी ने न सिर्फ बीजेपी की योगी एवं मोदी सरकार को फेल सरकार बताया, बल्कि चुनावी मुद्दे भी गिनाए. कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सैनी का दावा है कि जिस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत होना तय है. हालांकि उनके सामने सपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी यशपाल सिंह के बेटे इन्द्रसेन, बीजेपी से मौजूदा विधायक किरत सिंह और बसपा से इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद चुनाव मैदान में हैं.