यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बसपा प्रत्याशी ने कहा- जनता ने आशीर्वाद दिया तो पनियरा क्षेत्र का करूंगा सर्वांगीण विकास - ओम प्रकाश चौरसिया
महराजगंज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महराजगंज जिले में जहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने महराजगंज पनियरा विधानसभा क्षेत्र से ओम प्रकाश चौरसिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया ने कहा कि पनियरा की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो पनियरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास करके अपना प्रत्याशी घोषित किया है, उसी तरह से मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.