उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आप पार्टी के प्रत्याशी बोले- दिल्ली की तर्ज पर होगा वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र का विकास - आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राकेश पांडेय

By

Published : Feb 1, 2022, 9:46 AM IST

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अब अपने प्रत्याशी भी विधानसभा में घोषित करने लगी हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है. वाराणसी की कैंट विधानसभा सीट पर पिछले 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के एक ही परिवार का कब्जा है. ऐसे में इस किले को तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा सीट के प्रत्याशी राकेश पांडेय से बातचीत की. राकेश पांडेय पैसे से एक बॉक्सर और समाजसेवी हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक की शिक्षा ग्रहण की और यहीं से प्रदेश और नेशनल लेवल तक कई बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विजय हासिल की. राकेश पांडेय ने बताया कि दिल्ली में जिस तरह के कार्य हुए हैं उसी की तर्ज पर वाराणसी में कार्य किए जाएंगे. एक ही परिवार और एक ही पार्टी कई वर्षों से यहां पर जीत रही है, जिससे जनता भी त्रस्त हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details