बीएसपी के राज्य सभा सदस्य डॉ अशोक सिद्धार्थ से खास बातचीत - गाजीपुर की खबरें
गाजीपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर हर तरफ हलचलें तेज हो गईं हैं. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत ने बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ अशोक सिद्धार्थ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. दरअसल, मुहम्मदाबाद विधानसभा के शहीद पार्क में 14 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने माधवेन्द्र राय को मुहम्मदाबाद विधानसभा का प्रभारी एवं प्रत्याशी घोषित किया. इस मौके पर डॉ अशोक सिधार्थ ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा महंगाई से जनता परेशान है. लोग भाजपा की गलत नीतियों को अच्छी तरह से समझ चुके हैं. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप