उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जलाभिषेक के बाद विधायक का प्रहार, कहा- हमारा विकास बोल रहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

By

Published : Dec 13, 2021, 5:43 PM IST

गाजीपुर : UP Assembly Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 दिसंबर यानी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर पूरे प्रदेश के शिवालयों में भी जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया था. इसी कड़ी में जमानिया विधानसभा की विधायक सुनीता सिंह ने उसिया गांव के शिवालय में जलाभिषेक किया. इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक सुनीता सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम पूरे विश्व की आस्था का केंद्र है. आज पूरी दुनिया देख रही है, भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी, प्रधानमत्री की अगुआई में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने के बाद यह अपनी भव्यता को प्राप्त कर रहा है. ईटीवी भारत से विधायक सुनीता सिंह ने और भी तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. देखिए बातचीत का ये खास वीडियो. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details