चुनावी चौपाल में बोले अधिवक्ता, महंगाई से हो गई है हालत खस्ता - कौशांबी चुनावी चौपाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना वोट बैंक बढ़ाने में लग गई हैं. इस बार एक ओर जहां सभी पार्टियों की नजर कौशांबी जिले में ध्यान दे रही हैं. ईटीवी भारत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के साथ चुनावी चौपाल कर उनके मन की बात जानी. इस दौरान कुछ अधिवक्ता योगी सरकार के कामकाज से खुश दिखाई दिए. वहीं अधिकतर अधिवक्ता सरकार के कामकाज से नाखुश हैं. उनका कहना है कि इस सरकार में अधिवक्ताओं की हत्या न्यायालय परिषद के अंदर हुई है. जिससे सरकार के सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी पर कंट्रोल नहीं पाए हैं.