UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में जनता के बोल- सांसद-विधायक हैं जेल में तो कैसे होगा विकास
मऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब धीरे-धीरे करीब आ गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का पूरे प्रदेश में दौरा शुरू हो गया है. जगह-जगह चुनावी सभाएं व रैलियां नजर आने लगी हैं. लेकिन ऐसे में जनता का मूड क्या है, इसको जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मऊ जनपद के सदर विधानसभा में पहुंची. यहां लोगों से बातचीत कर ये जानने का प्रयास किया गया कि आखिर जनता क्या सोचती है, और क्या चाहती है. जनता के बीच जब चुनावी मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई तो अधिकतर लोगों का यही कहना था, कि मऊ जिले के सांसद और विधायक दोनों जेल में हैं, ऐसे में विकास कुछ भी नहीं हुआ है. लोगों का कहना था कल्पनाथ राय के बाद से जिले का विकास एकदम से रुक गया है.