उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र: पब्लिक बड़ी सयानी...किसी को भा रहे बीजेपी विधायक तो किसी को हो रही परेशानी

By

Published : Nov 11, 2021, 10:20 AM IST

मेरठ: विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, अलग अलग राजनीतिक दल अब अपनी अपनी रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में कॉमनमैन भी अपने क्षेत्र, नगर, गांव ,गली- मोहल्लों में चुनावी चर्चा कर इस गुलाबी सर्दी में गर्माहट पैदा कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने रुख किया मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का. यहां से बीजेपी के सोमेंद्र तोमर विधायक हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से लोग अपने मन की बात कहने में गुरेज नहीं करते हैं. विधायक ने काम कराया तो तारीफ करने से भी परहेज नहीं, अगर विधायक नजर नहीं आये तो बताने में भी कोई गुरेज नहीं करते. देखिये मेरठ दक्षिण -49 से चुनावी चौपाल... चुनावी चौपाल के दौरान एक युवा ने कहा कि विकास तो झुंडों में बड़ गया यानी विकास तो हुआ ही नहीं. विकास के मुद्दे पर कुछ लोग हालांकि सन्तुष्ठ तो कुछ नाखुश हैं, लेकिन सबसे अहम जो मसला है वो है किसान के लिए डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई. लोगों का कहना है कि जनता बदलाव चाहती है. कुछ को उम्मीद है बदलाव इस बार जनता कर देगी तो कुछ को ये नामुमकिन नजर आता है. इंसाफ अली का कहना है कि महंगाई से तंग आ चुके हैं. विधायक के कामकाज से हालांकि वो सन्तुष्ठ जरूर हैं. युवाओं की चिंता भी नजर आती है, युवाओं का मानना है कि नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. मेहरबान कहते हैं कि सरकार ने कोई मेहरबानी आम आदमी पर नहीं की महंगाई बढ़ रही है, किसान को उचित रेट नहीं मिल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details