बबीना विधानसभा: विधायक के नाम पर नहीं योगी और मोदी के नाम पर देंगे वोट - जनता से बात
झांसी: जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. इस बार मतदाताओं का रुझान क्या है. वर्तमान सरकार से जनता कितना संतुष्ट हैं. क्षेत्र में क्या-क्या चुनावी मुद्दे होंगे. यही सब जानने के लिए ईटीवी भारत अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही है. इस चुनाव में जनता को लुभाने के तमाम वादे किए जा रहे हैं. इन सब पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने झांसी के बबीना विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बात की. देखिए ये रिपोर्ट...