चुनावी चौपाल : बोली जनता- 'जीत किसी की हो, महंगाई और रोजगार रहेगा अहम मु्ददा' - assembly election poll
फर्रुखाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की घोषणा हो चुकी है. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने लखनऊ स्थित विज्ञान भवन में यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने चुनाव के मुद्दों एवं राजनीतिक रुझान के विषय पर फर्रुखाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान लोगों ने बिजली, पानी, महंगाई, रोजगार को अहम मुद्दा बताया. आप भी सुनिए क्या कुछ कहा लोगों...