सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता बोली- इस बार बदलाव होना तय - फर्रुखाबाद में चुनावी चौपाल
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के चंद महीने बचे हैं. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जाकर क्षेत्र में हुए विकास और आगामी चुनाव में जनता किन-किन मुद्दों पर मतदान करेगी ? इन सभी विषयों पर लोगों की राय जानने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर जाकर लोगों से बातचीत की. इस दौरान स्थानीय लोगों के मन की बातें सामने आईं. बातचीत में कुछ लोगों सरकार और जनप्रतिनिधियों पर भड़ास निकाली, तो कुछ लोग सरकार व स्थानीय नेताओं के कार्य से खुश नजर आए. क्या कुछ कहा स्थानीय लोगों ने, रिपोर्ट देखिए...