बीएसपी प्रत्याशी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सड़क पर तड़प रहे घायल को कराया अस्पातल में भर्ती - कानपुर देहात सड़क हादसा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं का वोटरों को रिझाने का सिलसिला जारी है. अपनी और पार्टी की जीत के लिए तरह-तरह के आश्वासन दे रहे हैं. वहीं, कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी जुनैद पहलवान ने इंसानियत की मिशाल पेश की. इन दिनों जुनैद पहलवान अपने नेक कार्यों को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो जिस समय अपने क्षेत्र में वोट मांग रहे थे कि उसी दौरान नेशनल हाई-वे पर एक हादसा हो गया. इसमें एक सख्स बुरी तरह से घायल हो गया. वह रोड पर तड़फ रहा था और उसकी मदद करने वाला कोई नहीं था. जैसे ही यह बात बीएसपी प्रत्यशी जुनैद पहलवान को पता चली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से क्षेत्रीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. बीएसपी प्रत्याशी जुनैद पहलवान ने ईटीवी भारत की टीम से कहा कि चुनाव तो वे कभी भी लड़ सकते हैं और वोट कभी और मांग सकते हैं, लेकिन उनका पहला कर्त्तव्य है लोगों की मदद करना.