भाजपा नेता ने अखिलेश पर कसा तंज बोले- आप पढ़ें-लिखे आदमी हैं, अपने चाचा और नेताजी से परामर्श कर बोला करिए - यूपीटीईटी एक्जाम पेपर लीक
भाजपा नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आप पढ़ें-लिखे आदमी हैं. अपने चाचा और नेताजी से परामर्श कर बोला करिए. पूर्व शिक्षा मंत्री इटावा में आयोजित भाजपा के यूपी दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक के प्रदेश सम्मेलन में भाग लेने गए थे. वे वहां से लौटते समय कानपुर देहात आए थे. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे यूपीटीईटी पेपर लीक और विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बात की. पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा कि उनको राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए थे. उन्होंने उन्हें पहली बार फतेपुर जिले के बिंदकी से चुनाव लड़ाया था. इसके बाद लगातार वो राजनीति में बने रहे और दिव्यांगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 3 सीटें दिव्यांगों को आरक्षित करने की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है. मौजूदा समय में वो दिव्यांग बुंदेलखंड प्रतिकोष्ठ के संयोजक हैं.