उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

नेता जी ने अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर खड़े किए सवाल, जानिए क्या बोले - विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Oct 28, 2021, 1:21 PM IST

कानपुर देहात: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी है. इसी को लेकर प्रदेश भर में पार्टियां कार्यक्रम कर रही हैं. क्षेत्र में कितना विकास हुआ इसकी ईटीवी भारत ने पड़ताल की. ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के 2017 में रनर रहे नीरज सिंह गौर से बात की तो उन्होंने बीजेपी सरकार में हुए अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न तो सड़कें गड्ढामुक्त हुई हैं और न ही किसी को किसी भी योजना का लाभ मिला है. अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ खोखले वादों की विकास की गंगा बहाई गई है, जो हकीकत में जमीन पर नहीं दिखती है. उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में हुए थे वो सिर्फ सपा सरकार में हुए थे. इससे पहले बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा था कि अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा करोड़ों का काम कराया गया है. नीरज सिंह वर्ष 2017 में अकबरपुर रनिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. अकबरपुर रनिया विधानसभा सीट से नीरज सिंह गौर की सबसे मजबूत और प्रबल दावेदारी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details