जानिए कैसा होगा अगला साल, गाय दौड़ाने वाली अनोखी परंपरा से - डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर जिला विविध धार्मिक आयोजन, अनुष्ठान और परम्पराओं से भरा है. इन्हीं में से एक है, यहां दीपावली के बाद नए साल पर होने वाली गायों की दौड़. यहां गायों को दौड़ाने की प्रथा का विशेष आयोजन दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ला प्रतिपदा को होता है. इस अनोखी परंपरा के तहत गाय दौड़ाकर आने वाला साल कैसा रहेगा, इसका अनुमान लगाया जाता है.