भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगार युवक पानी की टंकी पर चढ़े, देखें वीडियो.. - भर्ती की मांग कर रहे युवक पानी की टंकी पर चढ़े
प्रदेश भर के बेरोजगार युवक लगभग 2 महीनों से उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 22,000 अतिरिक्त पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुलाकात की है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रदर्शनकारी टंकी पर चढ़ें हैं. इससे पहले भी कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इसी क्रम में 18 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा के सामने नारेबाजी की थी.