उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

वीडियो में देखिए कैसे ईंटों से लदा ट्रैक्टर नदी में डूबा - auraiya news

By

Published : Aug 4, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 2:13 PM IST

लगातार हो रही बारिश से लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. यमुना नदी ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर औरैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह यमुना का पानी सड़कों पर बह रहा है. घटना उस वक्त की है जब ट्रैक्टर चालक ईंटों को लादकर अजीतमल बाबरपुर से गोहानी कला जा रहा था. तभी गुहानीकला के पास सम्पर्क मार्ग पर यमुना जी का जल स्तर बढ़ने से जाने का रास्ता बंद हो गया. ट्रैक्टर चालक अंदाजा लगाते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रैक्टर को निकालने के उद्देश्य से पानी में घुसा दिया. थोड़ी दूर तक तो ट्रैक्टर सही चला लेकिन, जैसे-जैसे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था, ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और कुछ ही समय में ईंटो समेत पानी में समा गया. ट्रैक्टर में सवार लोगों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई.
Last Updated : Aug 4, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details