कारगिल विजय दिवस: सैंड आर्ट के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो - कारगिल युद्ध
प्रयागराज के संगम तट पर सैंड आर्टिस्ट ने कारगिल विजय दिवस पर शानदार कलाकृति बनाकर कारगिल के शहीद जवानों को अनोखी तरह से श्रद्धांजलि दी है. अजय नाम के आर्टिस्ट ने सैंड आर्ट के जरिए कारगिल के वार हीरोज को सलाम किया है और शहीदों को श्रद्धांजलि देने, जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए ये कोशिश की है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स ने इन खूबसूरत रेत की कलाकृतियों को संगम की रेती पर उकेरा है. कारगिल दिवस की इस खूबसूरत श्रद्धांजलि को देखने के लिए संगम तट पर बड़ी तादाद में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है.