हरदोई: कोरोना के चलते शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ निरस्त - हरदोई में शिक्षक प्रशिक्षण निरस्त
यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस को लेकर डरे शिक्षकों ने जिला प्रशासन से रेमेडियल प्रशिक्षण को निरस्त करने मांग की थी. दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जनपद के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण चलाया जा रहा था. इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे थे. कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षकों ने प्रशासन से प्रशिक्षण निरस्त करने की मांग की. प्रशासन ने शिक्षकों की मांग पर प्रशिक्षण को निरस्त कर दिया. अब अग्रिम आदेशों के बाद प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की जाएगी.