कासगंज: 'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण - कासगंज ऑपरेशन कायाकल्प
कासगंज में 'ऑपरेशन कायाकल्प' प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, प्रधानाध्यापकों और राज मिस्त्रीयों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों के माध्यम से विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण कराने के बारे में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में बताया गया कि, किस तरह से विद्यालयों में ग्राम पंचायत के माध्यम से कार्य करा कर विद्यालयों को कैसे समुचित व्यवस्थाओं और सुविधाओं से युक्त बनाना है. इसके साथ ही उनकी दशा सुधारने पर भी जोर दिया गया.