उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

नीरज चोपड़ा ने पानी के नीचे की जेवलिन फेंकने की एक्टिंग, नया वीडियो आया सामने - मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे नीरज

By

Published : Oct 2, 2021, 4:32 PM IST

नेशनल क्रश बन चुके नीरज चोपड़ा इन दिनों छुट्टी के मूड में आ गए हैं. वे एक छोटा से ब्रेक लेकर मानदीव निकल गए हैं. मानदीव में वो छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. उनको अपना खेल और जेवलिन कितना पसंद है, इसकी एक झलक मालदीव में देखने को मिली है. नीरज मालदीव में भी जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं.23 साल के एथलीट ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो में नीरज पानी की गहराई में जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के अंदर नीरज ने रनअप लिया और अपना जेवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाया. नीरज ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं.' इसके बाद नीरज ने लिखा, 'ट्रेनिंग शुरू हो गई है.' नीरज के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का 'वंदे मातरम' गाना भी सुनाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details