उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारस में शुरू हुआ देशभर के शास्त्रीय संगीत घरानों का समागम राग रंग - शास्त्रीय संगीत समारोह

By

Published : Jan 6, 2022, 8:24 AM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर एक महीने तक चलने वाले विविध आयोजनों के क्रम में बुधवार से तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह राग रंग की शुरुआत वाराणसी के पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल में की गई. पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शास्त्रीय संगीत के विभिन्न घरानों के समागम के इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार पहुंचे हैं. पहले दिन बनारस घराने से पंडित साजन मिश्र वह उनके पुत्र स्वरांश मिश्र ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया. वहीं बांसुरी पर प्रसिद्ध पंडित रोनू मजूमदार व पंडित तरुण भट्टाचार्य ने संतूर वादन प्रस्तुत किया. इसके अलावा हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक गायन में ग्वालियर घराने की प्रसिद्ध गायिका विदुषी गीता पंडित एवं विदुषी सुधा रघुरामन सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुति देखने लायक रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details