मजार पर चोरी करने आये चोर का हाथ दानपात्र में फंसा, साथी हुए फरार, बना चर्चा का विषय - कन्नौज ताजा खबर
कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव के बाहर स्थित हजरत लाल शहीद बाबा की मजार में चोरी करने गए चोर का हांथ दानपात्र फंस गया. सुबह चोर के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हो सकी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चोर के हांथ को दानपात्र से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दानपात्र का ताला खोलकर चोर का हांथ बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि करीब 6 घंटे तक चोर का हांथ दानपात्र फंसा रहा. दानपात्र में हांथ फंसने के बाद जब चोर के साथी हांथ बाहर नहीं निकाल सके तो उसको मजार में अकेला छोड़ कर फरार हो गए. चोर के मुताबिक इससे पहले भी मजार में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मजार में चमत्कार देखने के लिए पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर लोग चमत्कार देखने के लिए मजार पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोग मामले को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत किसी तरह के चमत्कार का समर्थन नहीं करता है.