उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

टीचर ने छात्रा पर किया भद्दा कमेंट, पीड़िता की मां ने जड़े थप्पड़ - सहारनपुर ताजा खबर

By

Published : Aug 13, 2021, 12:12 PM IST

सहारनपुर में छात्रा को अध्यापक द्वारा अपशब्द कहे जाने पर छात्रा ने परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद छात्रा की मां ने शिक्षक के घर पहुंच कर अध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक दिन ट्यूशन नहीं आने पर अध्यापक ने छात्रा को अपशब्द बोले थे. दरअसल, मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की नवीन नगन की रहने वाली एक छात्रा का है. जहां पर छात्रा हसनपुर दिल्ली रोड स्थित बजाज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती है. उसी स्कूल के एक टीचर तरुण सेठी के पास साहिब जी नगर में छात्रा ट्यूशन के लिए जाती है. छात्रा और उसकी मां ने बजाज इंटरनेशनल स्कूल के इस तरुण सेठी अध्यापक को स्कूल से बाहर निकालने की मांग की है. जो कि छात्रों के साथ इस तरह के अपशब्द का प्रयोग कर अध्यापकों की इमेज को भी धूमिल करने का काम कर रहा है. लगातार माता-पिता अपने बच्चों को अध्यापकों के भरोसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं लेकिन वहां पर जब अध्यापक इस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल छात्राओं के लिए करेंगे तो फिर शिक्षकों की छवि भी धूमिल होने का काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details