स्वदेशी मेले में हाथों से बने मिल रहे हैं समान, आत्मनिर्भरता की दिख रही झलक
लखनऊ: गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी में 17 दिसंबर से स्वदेशी मेले की शुरूआत हुई. यहां लोकल फॉर वोकल के तहत सभी हाथों से बने हुए सामान ही उपलब्ध हैं. भारत सरकार लगातार स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वदेशी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मेले में आपको भारत के कई राज्य से और यूपी के कई जिले के लोगों ने यहां पर अपने हुनर को दिखाने के लिए आए हैं. भारत सरकार लोकल लोगों पर भरोसा करने के लिए हमेशा से कहते आ रही हैं. अपनों को मौका दें और अपनों पर भरोसा रखें जाने की स्वदेशी सामान खरीदें. इस मेले में आपको हाथों से बने हुए डेकोरेशन के सामान, खाने पीने के सामान, नमकीन-बिस्कुट, मीनाकरी के ज्वेलरी और कढ़ाई बुनाई के सामान मिल जाएंगे. मेला 26 दिसंबर तक चलेगा.