यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मायावती का भाषण सुनने के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए समर्थक - बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती की जनसभा आगरा में बुधवार को होनी है. उनका भाषण सुनने के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान से समर्थक आगरा पहुंचे. वो आगरा से चुनावी शंखनाद करके दलित, पिछड़े और मुस्लिम वर्ग को साधने का प्रयास करेंगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में बसपा का प्रभाव इन्हीं के वोट बैंक पर निर्भर है.